कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग का चला चाबुक कई दुकानों पर की गई कार्यवाही
मानपुर/कृष्ण कुमार उपाध्याय
मानपुर में खाद्य विभाग का चला चाबुक उमरिया कलेक्टर महोदय माननीय धरणेन्द्र कुमार जैन जी के आदेशानुसार कई दुकानों पर जांच कर सेम्पल लिया गया है खाद्य विभाग की इंस्पेक्टर मंजू बर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया जिला कलेक्टर माननीय धरणेन्द्र कुमार जैन जी के आदेश पर उमरिया जिला के मानपुर में खाद्य पदार्थ,दूध,खोवा, घी,पनीरमिठाइयां,कोल्ड ड्रिंक एवं किराना दुकानों में खाद्य सामग्रियों की जांच की कई
जांच के दौरान छोटा हाथी क्रमांक MP54GA1033 में स्प्राइट से मिलता जुलता कोल्ड्रिंक स्प्रीट बिना बिल का लोड था ऊपर छोटू मोटू की बोरिया लोड कर ले जा रहा था लेकिन फ़ूडस्पेक्टर मंजू बर्मा की तेजतर्रार नजरो से नही बच पाया जिसे पकड़ कर मानपुर थाना में सुरक्षित खड़ा करवाया गया है
बिजौरी तिराहा में गडेश भोजनालय में साफसफाई न होने की काफी दिनों से शिकायत मिलने पर जाँच कर 15 दिन में ब्यवस्थित करने की हिदायत दी गई है तथा मिस्टर गुप्ता की किराना दुकान जो श्रीओम किराना के नाम से संचालित है जहाँ से
एक्सपायरी सड़ागला महगे रेट में समान मिलने की काफी दिनों से शिकायत मिलने पर सेम्पल लिया गया एवं बिजौरी के रिंकू गुप्ता की होटल एवं किराना दुकान से सेम्पल ले कर कार्यवाही की जा रही है