अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अमरकंटक में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर उमड़ा आस्था का शैलाब श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा नदी में लगाई पुण्य स्नान की डुबकी,किया दीपदान और पूजन-अर्चन संवाददाता , श्रवण उपाध्याय

WhatsApp Group Join Now

अमरकंटक में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर उमड़ा आस्था का शैलाब

श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा नदी में लगाई पुण्य स्नान की डुबकी,किया दीपदान और पूजन-अर्चन

संवाददाता , श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार 05नवंबर 2025 कार्तिक मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला । पतित पावनी पुण्यसलिला मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ कुंड एवं रामघाट के उत्तर दक्षिण तट आदि जगहों में सुबह से ही श्रद्धालुओं , पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।

 

प्रभात की पहली किरण के साथ ही भक्तों द्वारा पुण्य स्नान , पूजन-अर्चन और दीपदान का क्रम आरम्भ हो गया । श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम स्थल परिसर में दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नत मांगी । घाटों पर दीपों की जगमगाहट और श्रद्धा से भरे स्वर वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहे थे ।

 

नर्मदा मंदिर में भी भक्तगण भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चन किए । मां नर्मदा जी के दर्शन हेतु श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे । मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न प्रांतों के हिस्सों से श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे हुए थे ।

 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु , भगवान भोलेनाथ और कार्तिकेय देव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है । इस दिन किया गया स्नान , दर्शन और दीपदान अत्यंत फलदायी और शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है ।

 

कार्तिक पूर्णिमा के इस पुण्य पर्व पर अमरकंटक के घाटों , मंदिरों और मार्गों में भक्ति और उत्सव का अद्भुत दृश्य देखने को प्राप्त हो रहा था ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment