अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बसंत पंचमी के अवसर पर केरहा धाम में आज से दो दिवसीय मेला प्रारंभ आयोजकों ने मेला को सफल बनाने में ब्यापारियों सहित नगरवासियों से कि अपील

बसंत पंचमी के अवसर पर केरहा धाम में आज से दो दिवसीय मेला प्रारंभ

आयोजकों ने मेला को सफल बनाने में ब्यापारियों सहित नगरवासियों से कि अपील

राजनगर सुमिता नगर परिषद बंनगवा क्षेत्र के अंतर्गत बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केरहा धाम में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला 3 फरवरी से 4 फरवरी तक रहेगा। धीरे-धीरे यह मेला केरहा धाम कि शोभा बढ़ा रहा है। नगर परिषद की अंतिम छोर पर स्थिति केरहा धाम पिकनिक स्पाट के नाम से भी जाना जाता है जहाँ नए वर्ष में नगर के लोगो सहित विद्यालय कि टीम भी उपस्थित रहती हैं

नगर परिषद द्वारा कि जा रही साफ सफाई कि ब्यवस्था

केरहा धाम में बसंती पंचमी के औसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर समिति के लोगों द्वारा साफ, सफाई के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से बात कि गई थी जहाँ पर नगर परिषद बंनगवा सीएमो चैन सिंह परस्ते,अध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष धंनजय सिंह के द्वारा सफाई मित्रों के साथ केरहाघाम मंदिर परिषद व मेला ग्राउंड में उपस्थित होकर साफ सफाई की ब्यवस्था कि जा रही जहाँ मेले में आने जाने वाले लोगों को दिक्क़तो का सामना न करना पड़े। नगर के लोगों का मानना है कि यहां पानी का प्राकृतिक कुंड काफी लोकप्रिय है। आसपास के क्षेत्र से सभी लोग इस कुंड से पीने हेतु प्रतिदिन हजारों लीटर पानी ले जाते हैं। जिसके कारण यह स्थान लोकप्रिय हो रहा है। केरहा धाम में भगवान भोलेनाथ की मंदिर तथा शनि महाराज एवं बजरंगबली का भी मंदिर है। जिससे भक्तों का पूजा हेतु आना जाना लगा रहता है। जहाँ पर भक्तजनों द्वारा समय-समय पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। बिगत कई वर्षों से अब यहां दो दिवसीय मेला लगने लगा है। जिससे यह जगह अब काफी सुंदर है। मेला आयोजन समिति द्वारा सभी नगर वासियों सहित ब्यापारियों से निवेदन किया गया है, कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेला सफल बनाये

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV