अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्टर की पहल पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुभागवार प्रारंभ हुई जनसुनवाई व्यवस्था

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर का जनसुनवाई में नवाचार

 

कलेक्टर की पहल पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुभागवार प्रारंभ हुई जनसुनवाई व्यवस्था

 

सुशासन की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण

 

जनसुनवाई में 104 आवेदन हुए प्राप्त

 

अनूपपुर 10 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने संवेदनशीलता एवं जनहित की सदभावना को साकार करते हुए जनसुनवाई व्यवस्था में एक प्रभावशाली और अभिनव पहल की शुरुआत की है। जिला मुख्यालय पर सभी अनुभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को एक साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनुभागवार डेस्क स्थापित कर नागरिकों की समस्याएं सुनने की व्यवस्था प्रारंभ की है। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन को एक ही स्थान पर सभी राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्या रखने का अवसर मिले, जिससे समय की बचत हो तथा समस्याओं का तत्काल एवं प्रभावी निराकरण संभव हो सके। जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव था, उन्हें तुरंत निराकृत किया गया। वहीं, जिन प्रकरणों के लिए मैदानी स्तर पर कार्यवाही आवश्यक थी, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में हल करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में स्वयं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के सभी अनुभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक के साथ मिलकर दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उनका समाधान सुनिश्चित किया। इस नई व्यवस्था से न केवल जनसुनवाई अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनी है, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी शासन प्रणाली में सुदृढ़ हुआ है। कलेक्टर श्री पंचोली की यह पहल ‘‘जनकल्याणकारी प्रशासन’’ की अवधारणा को साकार करने में सहायक है तथा सुशासन की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण है। प्रशासन की यह सक्रियता आमजन को अधिकारों एवं सेवाओं तक सहज पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आज आयोजित जनसुनवाई में 104 आवेदन की सुनवाई की गई।

 

जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment