---Advertisement---

ग्रामीणों की सूचना में धन प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र साधना करते लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Avatar
By
On:

ग्रामीणों की सूचना में धन प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र साधना करते लोगों को पुलिस ने पकड़ा

अनूपपुर अंधविश्वास के चक्कर में धन प्राप्ति को लेकर तंत्र मंत्र साधना करते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों की सूचना से पुलिस ने गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के द्वारा रात्रि सोते समय सपना देखा गया कि गांव के पुराने मंदिर चौरा के पास पूजा पाठ करने से धन प्राप्ति होगी जिसको लेकर व्यक्ति के द्वारा बाहर से तंत्र विद्या साधना वालों को बुलाकर रात में करीब लगभग 12 बजे से तंत्र-मंत्र साधना पूजा पाठ कराया जा रहा था। ग्रामीणो जैसे ही इस बारे में जानकारी लगा तो पूरा गांव रात मे इक्कठा होकर पुलिस को सूचना दिया गया।

यह है मामल – जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवा के ग्राम धनपुरी के बब्लू सोनी के द्वारा रात्रि में सपना देखा गया कि गांव के पास पुराने मंदिर चौरा के  तंत्र-मंत्र साधना करने से धन वर्षा की प्राप्ति होगी अपने स्वप्न को पूरा करने के लिए बाहर से तांत्रिक बुलाकर रात्रि के समय करीब लगभग 12 बजे से तंत्र मंत्र पूजा पाठ किया जा रहा था जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर हल्ला करने लगे तथा पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर भारी संख्या में पूजा का सामान कलश सिंदूर और बहुत सारे पूजा सामग्री रखे हुये थे।

ग्रामीणों की सूचना में पहुंची पुलिस – जिले के फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया की रात्रि के दौरान ग्रामीणों की सूचना आपकी गांव में कुछ लोग तंत्र साधना कर रहे हैं इसके बाद तुरंत पहुंचकर देखा गया कि  मझगवा के धनपुरी के पुराने मंदिर चौरा के पास कुछ लोग पूजा पाठ की सामग्री तंत्र मंत्र साधना जादू टोना जैसा कुछ चल रहा था ग्रामीण काफी भडके हुये थे इसी प्रकार की कोई अपनी घटना ना हो उसके तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर दिया कार्यवाही की जा रही है।

बाईट- सुमित कौशिक चौकी प्रभारी फुनगा

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment