---Advertisement---

20 जून की शाम देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के नाम

Avatar
By
Last updated:

 

रिपोर्ट दीपेश कुमार जैन

कोतमा शहडोल संभाग के साहित्य प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है कि 20 जून 2024 को नेहरू डिग्री कॉलेज में शाम 7 बजे देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास एवं कई जाने-माने कवियों का आगमन हो रहा है कुमार विश्वास भारत देश के जाने-माने कवियों में गिने जाते हैं कोतमा नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा ने यह बताया कि धनपुरी नगर के समाजसेवियों के द्वारा देश के जानें माने कवि कुमार विश्वास और उनके साथी कवियों का यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें शहडोल संभाग के सभी साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है जो अच्छा सुनना पसंद करते हैं सादर आमंत्रित हैं कोतमा नगर से मनोज सराफ अंगा के द्वारा कोतमा नगर के साहित्य प्रेमियों से निवेदन किया गया है कि 20 जून 2024 को धनपुरी पहुंचकर इस शानदार कवि सम्मेलन का आनंद लें कोतमा नगर के साहित्य प्रेमी हामिद अली बोहरा से बातचीत करने पर उनमें बड़ा उत्साह दिखा क्योंकि कुमार विश्वास जैसे कवियों को आमने-सामने सुनना अपने आप में एक बड़ी बात है हम उन्हें टीवी और यूट्यूब चैनल के माध्यम से सुन पाते हैं क्योंकि एक वह दौर था जब कुमार विश्वास जी बहुत कम बजट में आ जाते थे लेकिन वर्तमान समय में कुमार विश्वास और हमारे बीच एक बड़े बजट ने दूरी बना रखी है तब बुढार धनपुरी में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना हम सभी के लिए अच्छी बात है और हम सभी बिल्कुल पहुंचेंगे कुमार विश्वास जी के मुखाग्र बिंदु से राम कथा का वाचन जब होता है तब ऐसा लगता है जैसे साक्षात हम भगवान राम को देख सुन रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सराफ अंगा के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2004 में कोतमा टॉकीज में कुमार विश्वास का आगमन हुआ था कुमार विश्वास के द्वारा काव्य पाठ समापन के दौरान एक पंक्ति कही थी कि आज मैं इस काव्य पाठ का समापन नहीं कर रहा हूं बल्कि इस कवि सम्मेलन का स्थगन कर रहा हूं और आने वाले समय में मैं फिर आऊंगा और ठीक लगभग 20 वर्षों के बाद हमे फिर कुमार विश्वास को सुनने को मिलेगा

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment