प्रेमी की सगाई वाले दिन प्रेमिका ने काटा बवाल: 8 साल तक शादी का झांसा देकर रेप करने का लगाया आरोप, पहुंचाया सलाखों के पीछे
मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर जिले से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी शादी का झांसा देकर 8 साल तक प्रेमिका का शारीरिक शोषण करता है. वहीं बेवफा आशिक दूसरी युवती से शादी करने की फिराक में था. जिसकी भनक लगते ही प्रेमिका थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह मामला ताला थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 8 साल पहले रवि अपने दोस्त के साथ उसके नानी के घर गया था. जहां उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. रवि युवती को मुकुंदपुर, आनंदगढ़ जैसे अलग-अलग जगह ले जाता था और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता था. बीते हफ्ते युवती को पता चला कि रवि कही और शादी कर रहा है.