महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तुर्राधाम में अखंड मानस व 2 दिवस भव्य मेले का होगा आयोजन
अखंड मानस पूडाहुति के उपरांत 26 को महाभंडारे का आयोजन
अयोध्या (बी एल सिंह)
अनूपपुर/डोला=अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे नगर परिषद डोला के पावन धाम जो कि तुर्राधाम के नाम से जाना जाता है जहां पर रामनगर तुर्रा धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती एवं हनुमान जी महाराज के साथ ही शनि देव विराजमान है एवं चारों तरफ हरे भरे वृक्ष एवं प्राकृतिक जलधारा जहां विगत 40 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड मानस एवं दो दिवस भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार म. प्र.शासन विशिष्ठ अतिथि यू.सी. शर्मा क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र, सुनील प्रसाद उप क्षेत्रीय प्रबंधक ओ.सी.पी एस.के महतो उप क्षेत्रीय प्रबंधक जे.के.डी की अध्यक्षता पर गरिमामयी उपस्थिति में किया जाना है। जिसमें तुराधाम जन कल्याण समिति के समस्त सदस्यों व नगर परिषद डोला मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश मार्को अध्यक्ष रीनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, व समस्त वार्ड पार्षद नगर की जनता से अपील की है कि भगवान भोलेनाथ की बारात में सम्मिलित होकर नगर की शोभा को बढ़ाएं।
*न्यू डोला शिव मंदिर प्रांगण से धूमधाम निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात होंगे कई बाराती शामिल*
नगर परिषद न्यू डोला में आधाराम वैश्य के घर के पास हनुमान मंदिर एवं भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण से भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से बैंड बाजों के साथ तुर्राधाम तक जाएगी जहां नगर की जनता उत्साह पूर्वक बारात देखने के लिए सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं। 26 फ़रवरी को अखंड मानस सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा एवं दूसरे दिन पूर्णाहुति के बाद 27 फ़रवरी को विशाल भंडारे के साथ ही महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। हर वर्ष की भाती इस वर्ष महाशिवरात्रि जो कि 26 फ़रवरी बुधवार को भगवान भोलेनाथ की बारात न्यू डोला से चलकर तुराधाम के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें बरातियों का स्वागत नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर किया जाता है साथ ही भोलेनाथ कि बारात में शामिल सभी बाराती झूमते नाचते हुए भगवान भोलेनाथ की बारात तुर्राधाम के लिए पहुंचेगी जहां बारातियो के लिए भोजन की व्यवस्था तुर्राधाम जन कल्याण समिति द्वारा की गई है वही 27 फ़रवरी दिन गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें तुर्राधाम जन कल्याण समिति के सदस्यों से बात करने पर बताया गया कि कन्या भोज में कम से कम 101 कन्याओं को भोजन कराया जाए जिसके लिए हमारा नगर परिषद डोला के समस्त ग्राम वासियों व आसपास क्षेत्र के लोगों से अपील हैं की कन्याओं को इस महा भंडारे में सम्मिलित करें जिससे कि सभी को प्रसाद मिल सके।