अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संयुक्त ट्रेड यूनियनों के तत्वावधान पर आज 20 मई को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा में जोरदार नारे बाजी के साथ विरोध दर्ज कराया गया

WhatsApp Group Join Now

संयुक्त ट्रेड यूनियनों के तत्वावधान पर आज 20 मई को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा में जोरदार नारे बाजी के साथ विरोध दर्ज कराया गया

कोयला श्रमिक संघ सीटू के सहायक महासचिव( केंद्रीय ) इंद्रपती सिंह ने बताया कि भारत देश की ट्रेड यूनियनों का देश की आजादी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आज जब देश के सैनिकों को वास्तविक रूप से सहयोग करने का मौका आया तो सभी ट्रेड यूनियनों ने अपनी मांगों को दरकिनार करते हुए सैनिकों के साथ कन्धे से कंधा मिलाते हुए ,अपनी अति महत्वपूर्ण आम हड़ताल को आगे करते हुए देश भक्ति का परिचय देकर सैनिकों और उनके परिवारों को नैतिक संबल देते हुए ,उनके त्याग और बलिदान को सम्मान देते हुए बिस्वास दिलाया है कि भविष्य में भी हम देश की सेनाओं के साथ हमेशा ही खड़े मिलेंगे। एच एम एस बोस्की सिंह एटक निशा मिश्रा इंटक करन लाल सभी ने
देश के 40 करोड़ मजदूरो किसानों के एकजुटता के साथ आगामी 9 जुलाई 2025 को राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोयला उद्योग में कार्यरत श्रमिकों से अपील किया है।
हमारी प्रमुख मांगों में नवजवानों को रोजगार और आम जनता को महँगाई से राहत एवं 4 श्रम संहिताओं को रद्द किया जाय तथा सेना में अग्निवीर के नाम पर भर्ती पर रोक लगाई जाय। कोयला उद्योग में एम डीओ रेवेन्यू सेल के माध्यम से निजीकरण पर रोक लगाओ , कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका श्रमिकों को नियमित रूप से भर्ती किया जाय ।
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एच एम एस के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला महामंत्री रमाशंकर तिवारी, एटक महामंत्री रिषी तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा नीशा मिश्रा सीटू से अनिल शर्मा आर एस यादव तेजभान पांडेय राजकुमार तिवारी के साथ सैकड़ों मजदूर आदि उपस्थित रहे।
संयुक्त मोर्चा जमुना कोतमा क्षेत्र
एच एम एस, सीटू ,इंटक,एटक

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment