अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

40 वें दिन दोनों हाथी ने पिपरहा बीट में जमाया डेरा, घरो एवं खेतों में रखे,लगे अनाजों का किया नुकसान

40 वें दिन दोनों हाथी ने पिपरहा बीट में जमाया डेरा, घरो एवं खेतों में रखे,लगे अनाजों का किया नुकसान

अनूपपुर /01 फरवरी/शशिधर अग्रवाल/विगत 40 दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर से होते हुए राजेंद्रग्राम क्षेत्र में दो हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं जो आज 40 वें दिन तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पिपरहा बीट के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं इसके पूर्व दोनों हाथी शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा में जाकर दिनभर विश्राम करने बाद देर रात फिर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत अमरकंटक वन परिक्षेत्र के इलाके से विचरण करते हुए शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के पिपरहा बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जिनके देर रात में निकलने के बाद किधर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के द्वारा विगत रात विचरण दौरान कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घरों के अंदर रखे तथा खेतों में लगी विभिन्न तरह की अनाजों को अपना आहार बनाया है देर रात हाथियों के निरंतर विचरण पर ग्रामीणों द्वारा हाथियों को अपने गांव,मोहल्ला,घरों के आसपास प्रवेश करने से रोकने हेतु उन्हें भगाए जाने का प्रयास भी किया जिस पर हाथियों तथा मानवों के बीच द्वंद्व की स्थिति कई जगह उत्पन्न हुई जिससे गंभीर घटना होने की संभावना बनी रही है हाथियों के निरंतर विचरण पर निगरानी रखने हेतु हाथी गस्ती दल द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को बचाव के उपाय बताते हुए बचाव करने की बात कही लेकिन ग्रामीण जन भी निर्देश को मानने को तैयार नजर नहीं आए शनिवार की देर रात दोनों हाथी किस
ओर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा। रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV