सोमवार शाम को कुदरती तांडव आंधी और बारिश के चलते राजनगर सहित पूरा कोयलांचल हुआ अस्त व्यस्त
सोमवार शाम को तेज आंधी बारिश के चलते से राजनगर ही नहीं पूरा कोयलांचल नगर परिषद बनगवां, नगर परिषद डूमर कछार, नगर परिषद डोला, व नगर पालिका बिजुरी समेत आसपास के सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति न होने को पाने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है इस गर्मी के मौसम में जारी कुदरती तांडव में इंसान सिर्फ कुदरत का कठपुतली बनकर रह गया है आलम यह है कि पूरे नगर पूरे कोयलांचल में गर्मी अपना आक्रोश दिख रही है और इंसान सिर्फ देख सकता है कुछ करने की स्थिति में नहीं है। चारों ओर पूरे कोयलांचल में जहां-तहां अभी भी पेड़ गिरे पड़े हैं और नित प्रतिदिन शाम के समय तेज आंधी में और नुकसान होता जा रहा है
अब आलम यह है कि कितना नुकसान पूरे कोयलांचल में हुआ है इसका अनुमान भी अभी तक नहीं लगाया जा सका है लेकिन सभी नगर परिषद के कर्मचारी खुद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ समेत सभी कोई इस कुदरती तांडव में हुए नुकसान से समस्त नगर वासियों को राहत दिलाने के लिए पूरे की जान से लगे हुए हैं
अब आलम यह है कि जहां सिर्फ नगर परिषद बनगवां राजनगर की बात की जाए तो कम से कम 25 से 30 पेड़ गिरे हुए हैं जिसको अध्यक्ष यशवंत सिंह ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए सबसे पहले उस पर कार्य प्रारंभ किया और अब लगभग सभी जगह आवागमन व रोजाना की जाने वाली सेवाएं लगातार प्रारंभ हो सके इस पर कार्य करने को पहली प्राथमिकता दी, लगभग अब 80% कार्य पूर्ण हो चुके हैं लेकिन जो 33 के बी का टावर परसा पानी में जमीडोज हुआ है उसके चलते बिजली की आपूर्ति निरंतर होने में काम से कम तीन से चार दिन का समय और लग सकता है। सभी नगर परिषदों द्वारा अपने-अपने नगर में हुए नुकसान को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है जिससे कि एमपीबी द्वारा कालरी को जैसे ही बिजली मुहैया कराई जाएगी तुरंत सभी नगर में निरंतर व सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति में बाधा बन रही सभी दिक्कतों को दूर कर सभी नगर वासियों को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर किया जा सके। इस पर सभी नगर परिषद व नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वमो तेजी से कार्य कर रहे हैं
इनका कहना है
इस कुदरती तांडव में हुए नुकसान की भरपाई करने में सभी नगरवासी अपना सहयोग दें और कोशिश करें कि बिजली आने के बाद एयर कंडीशनर हीटर का उपयोग अभी बंद रखें जिससे की जो भी बिजली की आपूर्ति है समय पर सही जगह दी जा सके। और आपको भी सुविधा सही समय पर प्राप्त हो सके।
अध्यक्ष नगर परिषद बनगवां
यशवंत सिंह
अभी हम नगर में हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इस प्राकृतिक आपदा में बहुत जगह पेड़ रास्ते व घर में गिरे पड़े हैं एक से दो दिन में सभी कार्य को सुचारू रूप से प्रारंभ करवाकर इस आंधी बारिश में हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा सकेगा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बन
गवां राजनगर
चैन सिंह परस्ते