अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक और अन्य धार्मिक स्थलों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए निर्देश

महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक और अन्य धार्मिक स्थलों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए निर्देश

 

अनूपपुर 25 फरवरी 2025/ महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अनूपपुर जिला अन्तर्गत अमरकंटक एवं अन्य धार्मिक स्थलों, मंदिरों में श्रद्धालुओं का जन समूह दर्शन हेतु एकत्रित होंगे तथा धार्मिक जुलूस निकाले जाने के साथ-साथ मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंदिरों तथा मेलों में श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आंकलन कर उसके अनुसार क्राउड कन्ट्रोल की सुव्यवस्थित योजना बनाई जाए। आकस्मिक स्थिति की संभावनाओं को देखते हुये इमरजेंसी रिस्पोन्स प्लान तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन मंदिरों में मेला स्थलों पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन अपेक्षित है वहां पर सुरक्षा एवं व्यवस्था सबंधी मॉकड्रिल की जाय। मंदिर स्थलों, जुलूसों तथा मेला स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जाय। नदियों के किनारे स्थित मंदिर घाटों पर एसडीईआरएफ की टीमें गोताखोरों सहित बचाव संसाधन तैनात किये जांए। मंदिर एव मेला स्थलों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं लाउडस्पीकरों की समुचित व्यवस्था की जाय। मंदिर तथा मेला स्थलों पर फायर बिग्रेड एवं एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से तैनात किये जांए। शासकीय चिकित्सालयों में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में बेड/ऑक्सीजन सिलेंडर मय चिकित्सकों को तैनात रखें।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मंदिर एवं मेला स्थलों पर सीसीटीवी चालू स्थिति में रखें जांए व मानीटरिंग की जाय। मंदिरों एवं मेला स्थलों में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या की संभावनायें हो तो रोशनी की आवश्यक व्यवस्था की जाय। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV