अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, देवी-देवता, बानर-भालू, भूत-पिशाच बने आदमी 

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, देवी-देवता, बानर-भालू, भूत-पिशाच बने आदमी 

कोतमा/नगर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया  सुबह से ही नगर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी
नगर के ठाकुर बाबा धाम गौरी शंकर मंदिर शिव मंदिर शिव सागर धाम धर्मशाला मंदिर पंचायती मंदिर विकास नगर बनिया टोला शिशु भारती स्कूल के पास नवनिर्मित शंकर मंदिर लहसुई कैंप में स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ की पूजन अर्चन करते नजर आए । शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को अभिषेक करते हुए बेलपत्र धतूर सहित फल फूल अर्पित किए । सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारों की गंज लगती रही । नगर के ठाकुर बाबा धाम सहित जगह-जगह शिव भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसका प्रसाद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही ।

निकली बारात – नगर के विद्युत मंडल कार्यालय स्थित गौरी शंकर मंदिर से शाम को शिव बारात बाजे गाजे के साथ निकल गई जो नगर की विभिन्न गलियों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर समापन किया गया ।
शिवजी आज दूल्हा बने हैं। देवी पार्वती से विवाह की तैयारी है। गले में नागराज, हाथ में त्रिशूल, माथे पर चांद,शरीर पर भस्म… अद्‌भुत छटा बिखेर रहा है भोलेनाथ का शृंगार हनुमानजी, देवी-देवता, बानर-भालू, भूत-पिशाच सब बाराती बनकर नाचते-गाते साथ चल पड़े हैं। पूरा माहौल शिव-पार्वती की भक्ति में लीन है। बच्चे-बजुर्ग, महिलाएं और पुरुष, हर कोई उत्साह से लबरेज है। यह दृश्य है नगर के गौरी शंकर मंदिर परिसर से निकली शिव बारात का महाशिवरात्रि पर मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई । जिसमें भूत पिसाच बानर बाराती बनकर शामिल रहे। आकर्षक झांकी बनाई गई थी। दूसरी ओर, महिलाएं देवी पार्वती को सजा रही हैं। गाजे-बाजे और नाच-गान के साथ बारात आसपास के इलाकों से होती हुए फिर से मंदिर में पहुंचती है। वहां उसका जोरदार स्वागत-सत्कार होता है। रात में शुभ बेला में पारंपरिक गीतों के बीच भोलेनाथ और पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है।

नगर के मंदिरों में बाबा का
अभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु –
महाशिवरात्रि पर नगर के मंदिरों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। भक्तों ने फूल-बेलपत्र आदि से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। भगवान शिव जी का दूध, दही, घी, शक्कर और गंगा जल आदि से रुद्राभिषेक किया गया और फिर चंदन, कुमकुम, भष्म, भांग और फूल आदि से उनका अलौकिक शृंगार किया गया।
हुआ जागरण – नगर के गौरीशंकर मंदिर समिति के द्वारा बस स्टैंड में महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाहर से आए कलाकारों के द्वारा मंच में ही जमकर भोलेनाथ की जयकारे लगाए । कलाकार ऑन के गाने की धुन पर श्रोता मंत्र मुक्त होते हुए थी रखने लगे ।
मानस पाठ – महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में जगह-जगह शिवालयों में मानस पाठ का आयोजन किया गया था । नगर के विद्युत मंडल कार्यालय स्थित गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि पर मानस पाठ का आयोजन शुरू किया गया जो निरंतर 24 घंटे चलने के बाद गुरुवार को समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
जगह-जगह हुआ स्वागत – गौरी शंकर मंदिर से निकली शिवजी की बारात का स्वागत नगर में जगह-जगह किया गया लोगों ने पुष्प वर्षा भी की । तांडव नृत्य का आयोजन बाहर से आए कलाकारों के द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर किया गया ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV