अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

होली पर्व पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दिए निर्देश

होली पर्व पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने होलिका दहन एवं होली (धुरेड़ी) का त्यौहार शांति, शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दिए हैं

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होली पर्व में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उक्ताशय के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के समन्वय से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मैदानी भ्रमण सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि आवश्यकतानुसार पटवारी तथा कोटवारों की ड्यिूटी भी थानावार लगाई जाए। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के निर्देश देते हुए नदी, नाले, पोखर आदि खतरनाक क्षेत्रों में लोग न जाएं, इस हेतु अमले की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि होली का रंग दूसरे व्यक्ति की सहमति से ही डाला जाए, जिससे अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 13 एवं 14 मार्च को घोषित शुष्क दिवस पर जिले में अवैध रूप से मदिरा की बिक्री न हो इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत आपसी समन्वय से कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV