देवउठनी एकादशी पर बाजारों में रही रौनक,पूजन सामग्री की खरीदी के लिए उमड़े श्रद्धालु
छत्तीसगढ़ में इस पर्व का विशेष महत्व
मनेन्द्रगढ़। देवउठनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को मनेन्द्रगढ़ नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुटे रहे। मंदिरों और घरों में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां की गई।
इस पावन अवसर पर बाजारों में खूब चहल-पहल रही। पूजा सामग्री की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सिंघाड़ा, गन्ना, मूंगफली, सेव, केला, तुलसी दल, दीपक, कपास की बाती और अन्य पूजन सामग्री की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की आवाजाही लगी रही। देवउठनी एकादशी को लेकर लोगों ने घरों में भी सजावट की। कई स्थानों पर तुलसी विवाह का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं और युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छत्तीसगढ़ में देवउठनी एकादशी का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व माना जाता है। इसी दिन से विवाह, मांगलिक एवं शुभ कार्यों का शुभारंभ माना जाता है। पूरे दिन भक्तिभाव से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं ने ‘ऊठ जाग मेरे देव’ भजन गाकर भगवान विष्णु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।


















