21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पवित्र नगरी अमरकंटक तथा जिला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित होंगे सामूहिक योग कार्यक्रम
अनूपपुर 20 जून 2025/ 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (‘‘थीम-एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’) 21 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में तथा प्राचीन मंदिर समूह परिसर अमरकंटक में प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 07ः45 बजे तक सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
योग दिवस पर योग प्रशिक्षक द्वारा स्वस्थ जीवन के लिए योग क्रियाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया जाएगा। जिले के विभिन्न विद्यालयों तथा स्थानों पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिलेवासियों से सहभागिता की अपील की है।