जिले मे आयोजित की जा रही ओलिंपियाड परीक्षा
कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी में परीक्षा का लिया जायजा
अनूपपुर 22 जनवरी 2025/ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन 22 और 23 जनवरी 2025 को जिले के चारो विकासखंड मुख्यालयों पर बनाए गए कुल 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बुधवार को परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी पहुंच कर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी श्री आशुतोष कुशवाहा और एपीसी श्री संतोष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
बुधवार को आयोजित परीक्षा में कक्षा 2 से 8 तक के दर्ज 2944 विद्यार्थियों में से 1398 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शेष विद्यार्थी गुरुवार को आयोजित परीक्षा में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना, व्यक्तित्व का विकास तथा विषयों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए अनुभव मिलता है।