रेत माफियाओं में खौफ खत्म! नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बचे अधिकारी
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में एक बार फिर रेत माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है।
सीमांकन करने पहुंचे थे नायब तहसीलदार
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत कुबरी गांव में सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध रूप से रेत से लदा एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो चालक ने जानबूझकर उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में रावेंद्र नेपाली का नाम सामने आ रहा है, जो कथित रूप से अवैध रेत कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।