किसान की जमीन पर दबंगों का कब्जा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मदद न मिलने पर कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पीड़ित किसान ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है।
ग्वालियर के बड़ागांव मुरार क्षेत्र में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह का कहना है कि लालटिपारा गौशाला के पास उसकी 3 बीघा जमीन पर बीते 8 नवंबर को क्षेत्र के कुछ दबंग विनोद, रामबाबू, कंषाना और उनके 30 से 40 साथी कब्जा करने की नियत से जेसीबी ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित किसान का यह भी कहना है कि उसने मुरार थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना करते हुए तहसीलदार मुरार से लेटर लिखवाने के लिए कहा। जब वह तहसीलदार के पास पहुंचा तो उसे वहां भी न्याय नहीं मिला। क्यों कि तहसीलदार ने कब्जा रोकने से मना कर दिया।