अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

भालूमाड़ा में आस्था का सागर — केवई नदी तट पर छठ महापर्व हर्षोल्लास से संपन्न उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्ण हुआ चार दिवसीय व्रत, हजारों श्रद्धालुओं ने की सूर्य उपासना

WhatsApp Group Join Now

भालूमाड़ा में आस्था का सागर — केवई नदी तट पर छठ महापर्व हर्षोल्लास से संपन्न

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्ण हुआ चार दिवसीय व्रत, हजारों श्रद्धालुओं ने की सूर्य उपासना

भालूमाड़ा (अनूपपुर)।कोयलांचल नगरी भालूमाड़ा में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक छठ महापर्व सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ केवई नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु व्रती और भक्तजन उपस्थित रहे
सूर्य उपासना के इस पर्व पर नदी तट पर आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतानों के दीर्घायु की कामना की

पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हुई थी, जिसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ व्रत संपन्न हुआ उपासकों ने व्रत तोड़कर प्रसाद वितरण किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं

छठ पूजा के अवसर पर नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह के निवास पर छठी माता का प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें राजेंद्र सिंह (पेंशन एसोसिएशन अध्यक्ष, जमुना कोतमा क्षेत्र), मोहम्मद यासीन, चुन्नीलाल यादव, शीशपाल सिंह, कैलाश पाटकर, बिहारी पांडे, जहीर खान, रामनारायण, गुलाब रजक, तथा अनेक पत्रकार और श्रद्धालु सम्मिलित हुए

सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के इस पर्व ने भालूमाड़ा में एकता और आस्था का अद्भुत संदेश दिया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment