विधानसभा लोकार्पण शिलालेख में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं लिखना द्वेषपूर्ण राजनीति है – सुरेश सिंह
छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के उपलक्ष्य में नवीन विधानसभा के लोकार्पण शिलालेख में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं लिखे जाने पर कांग्रेस के नेता जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष का नाम शिलान्यास में अपेक्षित करना बेहद ही द्वेष पूर्ण राजनीति है।
सुरेश सिंह ने वर्तमान सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार की सारे वादे तो प्रदेश में पूर्ण रूप से फेल होती दिख रही हैं इस कारण अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा सरकार आए दिन विपक्षी जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते रहते हैं जो इनके नकारात्मक सोच को प्रदर्शित करती है।
श्री सिंह ने यह भी कहा की जनप्रतिनिधि किसी भी संगठन का हो उनके यथा मान सम्मान को बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए।


















