अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नौरोजाबाद पुलिस ने पशु से भरे 4 पिकअप को किया जप्त 4 आरोपियों को भेजा न्यायालय

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now
उमरिया नौरोजाबाद थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मवेशियों की ढुलाई कर रहे चार वाहनों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 16 बेल (मवेशी) और 4 पिकअप वाहन जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेलवे फाटक पठारी के पास की गई, जहां ये लोग बिना दस्तावेज के मवेशियों को लेकर जा रहे थे।
थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राहुल केवट पिता रामप्रसाद केवट, राहुल पनिका पिता पूरन पनिका, पवन यादव पिता लल्लू यादव, और मुकेश यादव पिता सिद्धू यादव शामिल हैं। सभी आरोपी अनूपपुर जिले के निवासी बताए गए हैं।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जिन वाहनों को जब्त किया है, उनके नंबर क्रमशः MP 65 GA 2342, MP 65 GP 4340, MP 65 GA 2292 और CG 04 QT 5049 हैं। जब पुलिस ने इनसे मवेशियों की वैध ढुलाई से संबंधित कागजात मांगे, तो आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह मवेशी दमोह से अनूपपुर ले जा रहे थे और इनका उपयोग किसानों के कार्यों के लिए किया जाना था, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दे सके।
थाने में अपराध क्रमांक 183/25 के तहत धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त संपत्ति की अनुमानित कुल कीमत लगभग 24 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि कहीं यह मामला अवैध पशु व्यापार या तस्करी से तो जुड़ा नहीं है। वहीं चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment