नौरोजाबाद पुलिस ने नाबालिग को किया दस्तयाब
रिपोटर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद पुलिस को मिली सफलता
दिनांक 11.05.2025 को फरियादी थाना आकर रिपोर्ट किया कि इसके नाबालिग लड़के को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना करने हेतु प्रधान आर 04 संदीप को निर्देशित किए जो तत्काल विवेचना में लिया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,श्रीमान एसडीओपी महोदय पाली के मार्गदर्शन व श्रीमान थाना प्रभारी नौरोजाबाद महोदय के नेतृत्व में नाबालिग लड़के को दिनांक 20.05.2025 को दस्तयाब कर उसके पिता को सुपुर्द किया गया है उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 68 राजेश,प्रधान आर. 116 प्रमोद , प्रधान आर.04 संदीप एवं साइबर सेल आर. संदीप की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नौरोजाबाद पुलिस ने नाबालिग को किया दस्तयाब
Published on:
