- सेहरा टोला से होते हुए ग्राम घोरमरा और सिद्ध बाबा के बीच जरहा मेन रोड तक आजादी के बाद नहीं हुआ निर्माण कार्य।
रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत जरहा के सेहरा टोला से घोरमरा में “सिद्ध बाबा मेंन रोड जरहा तक,, आजादी के बाद से अभी तक रोड नहीं बन पाई है।।
ग्रामीणों द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार लिखित में दिया गया एवं समाचार के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक नहीं बन पाई है। यह रोड से दर्जनों गांव के लोगों का आवा गवन होता है, और खासकर हम आपको बता दें कि सेहरा टोला में हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है। यहां ग्राम महुरी, बुढान रामपुर ,चिरहुला, आदि अन्य गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। बरसात में एक एक टेहुना कीचड़ रहता है पूरी वर्षात में जिससे मवेशियों को एवं छात्र-छात्राओं को एवं राहगीरों को कीचड़ में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अतः श्रीमान उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर जी समस्त ग्रामीण क्षेत्र में अपेक्षा की है कि उक्त समस्या को देखते हुए यह रोड डेढ़ किलोमीटर लगभग है जिसकी स्वीकृत करवा कर निवारण कराए जाने की मांग की है।।