---Advertisement---

ग्राम पंचायत चोलना में मनाया गया पर्यावरण संरक्षण पर्व

Avatar
By
Last updated:

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर महोदय जिला अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ठ जी एवं श्री तन्मय विशिष्ठ शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन में श्री वीरेंद्र मणि मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी की उपस्थिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सदस्य श्रीमती रुक्मणी सिंह एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री वाल्मीकि राठौर जी के विशेष आथित्य में श्री मती जानकी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत चोलना की अध्यक्षता एवं श्री हेमंत कुमार केवट उपसरपंच की उपाध्यक्षता में ग्राम वासियों की सहभागिता से जल गंगा संवर्धन नमामि गंगे योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम सरैहा तालाब की साफ सफाई सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया । तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कई अन्य विषय वस्तु को अपने चर्चा में रखी। कार्यक्रम के समापन पर कन्या छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने अति उत्साह पूर्ण सहभागिता निभा कर अपने गांव, क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश में पर्यावरण संरक्षण का अनूठा पहल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रमाकांत तिवारी जी सचिव ग्राम पंचायत चोलना की विशेष भूमिका रही है। साथ ही श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा उपयंत्री, रमाकांत केवट जीआरएस, प्रिया केवट मॉबलाइजर, के साथ साथ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामेश्वर केवट जी, श्री देवेन्द्र केवट, श्री मती अहिल्या केवट, श्री मती दुर्गावती केवट, श्री कैलाश सिंह, श्री मती रेखा केवट, श्री फूलचंद चौधरी, श्री लखन यादव, श्री एवन केवट, श्री नोहर सिंह, श्री नारायण केवट, श्री लाल जी केवट, श्री नवीन केवट जी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा है।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment