भटगांव क्षेत्र में नव पदस्थ माइनिंग सरदारो ने लिया एच एम एस की सदस्यता
एस ई सी एल बिलासपुर मे 301 माइनिंग सरदारो को नई नियुक्ति पत्र जारी किया गया जिसमें से दस माइनिंग सरदारो को भटगांव क्षेत्र में नियुक्त किया गया जो कल दिनांक 21 मार्च को महाप्रबंधक के समक्ष अपनी ज्वानिंग दिया अभी खदान आवंटन नहीं किया गया सोमवार तक सभी को खदान आवंटित किया जा सकता है
सभी नव नियुक्त माइनिंग सरदार बिलासपुर से ही एच एम एस के क्षेत्रीय पदाधिकारियों से संपर्क कर कार्यालय में ठहरने की इच्छा जताई जिससे सभी को एच एम एस क्षेत्रीय कार्यालय में ठहरने की व्यवस्था तथा ज्वाइनिंग हेतु मदद उपलब्ध कराई गई जिसमें आज उन सभी नव पदस्थ माइनिंग सरदारो के स्वागत हेतु क्षेत्रीय कार्यालय बैठक रखी गई उन सभी को एच एम एस के अंग वस्त्र से सभी का स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश तिवारी, क्षेत्रीय जे सी सी सी मेम्बर बिष्णु साहू, क्षेत्रीय सेप्टी बोर्ड मेंबर शिवराम सिंह, कम्पनी स्तरीय पदाधिकारी दीपक मिश्रा , राकेश लाल, विपिन बिहारी मिश्रा,अरुण कुमार पटेल विजय सिंह आदि के उपस्थित मे सम्पन्न हुआ साथ ही साथ सभी ने एच एम एस की सदस्यता पर्ची कटाकर संगठन की सदस्यता ग्रहण किया
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड मेंबर जगन्नाथ पाण्डेय ने किया धन्यवाद आभार हेमराज झारिया द्वारा किया गया