अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मंडी व्यवस्थाओं को लेकर मैदान में उतरे नवनियुक्त अधिकारी, बैठक के बाद शुरू हुई नई व्यवस्था रिपोर्टर भरत रावत

WhatsApp Group Join Now

मंडी व्यवस्थाओं को लेकर मैदान में उतरे नवनियुक्त अधिकारी, बैठक के बाद शुरू हुई नई व्यवस्था

रिपोर्टर भरत रावत

डबरा। डबरा में धान के सीजन में बढ़ती आवक को देखते हुए मंडी में यातायात और नीलामी व्यवस्था को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। नवनियुक्त एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने मंडी परिसर में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

डबरा कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस अधिकारी, व्यापारी, किसान प्रतिनिधि एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त एसडीएम एवं कृषि उपज मंडी के भारसातक रूपेश रतन सिंघई, एसडीओपी सौरभ कुमार, एवं मंडी सचिव पर्वत लाल मालवीय ने मंडी में बढ़ती धान की आवक और यातायात व्यवस्था को लेकर नई रणनीति तैयार की।

 

नई व्यवस्था के तहत गेट नंबर 1 से किसानों की भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अंदर जाएगी, गेट नंबर 3 से भरे हुए ट्रक बाहर निकलेंगे, और खाली ट्रॉलियां बाहर की ओर जाएंगी। शनिवार को एसडीएम और एसडीओपी ने मंडी प्रांगण में पहुंचकर इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी देहात सुधाकर तोमर, मंडी इंजीनियर मनिकेश शर्मा, प्रांगण प्रभारी हाकिम सिंह रावत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता, सचिव ताराचंद चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्य नवल कुचिया, घनश्याम हबलानी, रमेश रोहिरा, किसान प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, ट्रक यूनियन के दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी शहर यशवंत गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं किसान उपस्थित रहे।

 

एसडीएम रूपेश रतन सिंघई ने कहा कि किसानों को फसल लाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहनी चाहिए। सभी पक्षों के सहयोग से मंडी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

भरत रावत,  डबरा

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment