अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जंगल में फेके गए नवजात की नहीं हुई पहचान,

 

जंगल में फेके गए नवजात की नहीं हुई पहचान,

सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर/09 फरवरी/शशिधर अग्रवाल/विगत 3 दिन पूर्व अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य छीरापटपर के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थैले में भरकर पुल के नीचे फेके गए एक नवजात शिशु बालिका के शव का बरामद होने पर शव को सुरक्षित रख कर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अनेको माध्यमों से पहचान किए जाने की कोशिश की किंतु तीन दिनों के मध्य पहचान ना होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के द्वारा नवजात शिशु के शव का हिंदू रीति रिवाज से मुक्तिधाम अनूपपुर में दफनाकर अंतिम संस्कार किया।
ज्ञातब्य है कि 7 फरवरी की दोपहर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल अनूपपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्र से रेस्क्यू किए गए सांपों को छोड़ने के लिए वनविभाग के सुरक्षाश्रमिकों के साथ छीरापटपर के जंगल गए रहे इस दौरान अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य छीरापटपर के जंगल के इमली पुल के नीचे एक नीले रंग का थैला जो रेत में पड़ा रहा जिसके अंदर से दो छोटे-छोटे पैर दिखाई दे रहे थे जिसे एक डंडे के सहारे देखे जाने पर नवजात शिशु का मृत शरीर थैले के अंदर होना दिखने पर घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन को फोटोग्राफ सहित दिए जाने पर निरीक्षक श्री जैन के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए मृत नवजात शिशु जो बालिका रही है के शव को शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखते हुए अनेकों माध्यमों से मृतिका नवजात शिशु बालिका एवं अज्ञात व्यक्तियों की पहचान की कोशिश की गई किंतु तीन दिनों के मध्य किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय,आरक्षक मोहन जामरा,सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल,सफाई कर्मचारी गणेश,जेसीबी चालक अनिल यादव के द्वारा नगर के सोननदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में नगरपालिका के सौजन्य से जेसीबी के माध्यम से गड्ढा कर पूरे हिंदू रीति रिवाज अनुसार कफन,फूल,अगरबत्ती अर्पित कर दफनाकर अंतिम संस्कार करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए घिनौनी हरकत करने वाले व्यक्तियों की खोजबीन कर रही है वहीं बाल विकास समिति एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा अबोध बालिका को थैले में रखकर फेके जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से खोजबीन कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की अपेक्षा की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV