अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नव युवको ने शोभा यात्रा का स्वागत कर मनाया हनुमान जयंती का त्यौहार, पिलाया शरबत- बाटी खुशियां

WhatsApp Group Join Now
  • नव युवको ने शोभा यात्रा का स्वागत कर मनाया हनुमान जयंती का त्यौहार, पिलाया शरबत- बाटी खुशियां

अनूपपुर हनुमान जयंती के उपलक्ष पर अमलाई के नव युवको ने इंदिरा नगर से डोगरिया टोला सिद्ध बाबा तक निकली शोभा यात्रा के दौरान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

वही स्वागत की कड़ी में अंडर ब्रिज अमलाई तिराहे के पास शोभायात्रा में उपस्थित भक्तगणों को शरबत पिलाकर सभी का मन मोह लिया l जिससे यह प्रतीक होता है कि आज की युवा पीढ़ी धार्मिक कार्यक्रमों में बड़े-चढ़कर हिस्सा ले रही है वहीं नव युवकों में पार्षद दीपक कोल, सुशांत गुप्ता तथा आसपास के युवक शामिल रहे हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment