पत्नी के नाम पर नेतागिरी पड़ी भारी: जनपद सदस्य के पति की चप्पलों से धुनाई
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक व्यक्ति को चप्पलों से मारती हुई दिखाई दे रही है. मार खाने वाला शख्स जनपद सदस्य शांति शिंगारे के पति बताया जा रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला अमरवाड़ा के उमरिया क्षेत्र का है. आरोप है कि जनपद सदस्य शांति सिंगारे का पति अपने पत्नी की नाम का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत स्कूल और अन्य शासकीय कर्मचारियों को परेशान करता था. ऐसे में ग्राम पंचायत के उप सरपंच की भी उसने कई शिकायत कर दी थी.
ऐसे में नाराज उप सरपंच की पत्नी ने सरेआम तथाकथित नेताजी की सड़क पर ही चप्पलों से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद नेता पति अब जगह-जगह सफाई देते घूम रहे हैं. खास बात यही भी है कि दोनों ही पक्ष एक ही पार्टी के समर्थक बताए जाते हैं