आधार कैम्पों के माध्यम से अब तक जिले के 2787 नागरिकों के आधार कार्डों में हुए आवश्यक सुधार कार्य
अनूपपुर 16 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डाे तथा ग्राम पंचायतो में विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ लिए जाने हेतु नागरिकों के आधार कार्ड में आवश्यक सुधार व नए आधार कार्ड बनाए जाने हेतु ग्राम पंचायत व वार्डवार आधार कैम्प का आयोजन 2 जून 2025 से प्रातः 10ः00 से शायं 6ः00 तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड व ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 2787 नागरिकों के आधार कार्डों में आवश्यक सुधार कार्य एवं 296 नागरिकों के नए आधार कार्ड बनाए गए हैं।
17 जून को जिले के इन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोढ़ीपानी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरगा तथा नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर), नगर परिषद अमरकंटक, नगर परिषद डोला, नगरपालिका बिजुरी, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड 15 में एवं नगरपालिका पसान के वार्ड नम्बर 06, नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड 14, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 03, नगरपालिका कोतमा के वार्ड नम्बर 13 में 17 जून को आधार कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के नागरिकों से आधार बनवाने एवं सुधार कार्य का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।