अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नदी को खंगालने में जुटी है एनडीआरएफ टीम  72 घण्टे से अधिक समय से लापता है आदिवासी युवक

WhatsApp Group Join Now

 

 नदी को खंगालने में जुटी है एनडीआरएफ टीम

 72 घण्टे से अधिक समय से लापता है आदिवासी युवक

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली से सटे घोरछत्र नदी में शुक्रवार से लापता तामन्नारा निवासी सूरज पिता ओमकार बैगा उम्र 27 वर्ष की पतासाजी 72 घण्टे के बाद भी नही हो सकी है।युवक की पतासाजी के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ एनडीआरएफ टीम भी नदी को खंगालने में जुटी है। दरअसल रविवार को युवक की मोटर साईकल नदी के ऊपर मिली थी,जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि युवक सामान्य कारणों से या किसी साजिश का शिकार होकर नदी में होगा,इसी सम्भावना के आधार पर नदी में युवक की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले में क्या सच है,फिलहाल साफ नही है।हालांकि सूत्रों की माने तो लापता युवक किसी से रकम वापसी के नाम पर तामन्नारा स्थित घर से निकला था,बाद में गांव से कई किलोमीटर दूर घुलघुली में मौजूद नदी के ऊपर संदिग्ध परिस्थितियों में महज मोटर साईकल मिली है

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment