अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नवा रायपुर बनेगा देश का अगली सोलर सिटी

WhatsApp Group Join Now

नवा रायपुर बनेगा देश का अगली सोलर सिटी

रायपुर. नवा रायपुर को देश की अगली ‘सोलर सिटी’ बनाने की तैयारी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने इसके लिए राज्य सरकार से 65 करोड़ रुपए की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा है. अगर मंजूरी मिलती है तो जल्द ही मंत्रालय, इंद्रावती भवन, पुलिस मुख्यालय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रेलवे स्टेशन जैसे बड़े परिसर सौर ऊर्जा से बिजली पाना शुरू कर देंगे. 10 मेगावॉट के संयंत्र से सोलर पॉवर का सुपर प्लान- पहले चरण में 10 मेगावॉट क्षमता के ग्रिडकनेक्टेड सौर संयंत्र लगाए जाएंगे. इससे हर साल करीब 160 लाख यूनिट बिजली उत्पादन का अनुमान है

यही नहीं, उत्पादित बिजली सीधे पावर ग्रिड में जाएगी, जिससे सरकारी परिसरों के स्ट्रीट लाइट्स, एयर कंडीशनिंग व अन्य उपकरणों पर आने वाला खर्च भी नेट मीटरिंग के जरिए घटेगा. मतलब सरकारी बिलों में भारी बचत .

खेल और यातायात हब भी सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे योजना के तहत नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रेलवे स्टेशन को भी सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी है. साथ ही एनआरडीए क्षेत्र में आरक्षित भूमि पर भी बड़े सौर संयंत्र लगाने की संभावना है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment