केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल. जमुना कॉलरी में आज 23 अगस्त को प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अद्वितीय अंतरिक्ष कार्यों को प्रस्तुत किया , जिनमें प्रमुख रूप से चंद्रयान, मंगलयान,आदित्य L-1 से छात्रों को परिचित कराया गया। इसी क्रम में संस्कृत शिक्षक श्री मृत्युंजय मिश्र ने इस दिवस की उपयोगिता बताते हुए इसरो और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम तथा उसके इतिहास से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया । कार्यक्रम की प्रमुख कड़ी में प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने इस दिवस की उपयोगिता तथा महत्व को रेखांकित करते हुए इसरो तथा भारत के अंतरिक्ष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिनमें प्रमुख रूप से मंगलयान, चंद्रयान, गगनयान, एवं इसरो और भारत सरकार के आगामी समुद्रयान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी । प्राचार्य महोदय ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की संस्था इसरो एवं अन्य वैश्विक अंतरिक्ष कार्यक्रम संस्थानों (NASA, Roscosmos, CNSA,) की जानकारी देते हुए छात्रों को भविष्य में देश के लिए योगदान देने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम की विस्तृत एवं व्यवस्थित कार्य-योजना स्नातकोत्तर शिक्षक श्री अतुल कुमार गुप्ता के द्वारा तैयार की गई, जिसका सफ़ल संचालन सी.सी.ए. प्रभारी सुश्री साज़िदा के द्वारा किया गया । इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत मे भारत सरकार द्वारा प्रसारित अंतरिक्ष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्रों को दिखाया गया ।
केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ का आयोजन
Advertisement
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in