“राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन “
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा जिसमें पोषण माह का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।कुपोषण को समाप्त करना।
बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और धात्री माताओं को उचित पोषण उपलब्ध कराना।संतुलित आहार और स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा देना पोषण रैलियाँ व कार्यशालाएँ आयोजित किया जाना!
स्वस्थ भोजन, हरी सब्ज़ियों, दूध, दाल आदि के महत्व पर कार्यक्रम।
1000 दिवस सम्पूर्ण स्तन पान ,नवजात शिशुओं की देखभाल!
किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं और बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण !
समुदाय स्तर पर चर्चा और जागरूकता अभियान!
भारत जैसे देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। पोषण माह हमें याद दिलाता है कि “सही भोजन ही सही विकास की कुंजी है।” इससे समाज में न केवल स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियाँ भी मजबूत और सक्षम बनेगी,
पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प है। हमें संतुलित आहार, स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाना!
श्री मति मधु भोरवे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन ग्राम अनारद सेक्टर तीसगावं परियोजना धार ग्रामीण जिला धार में किया गया जिसमें ग्राम की महिलाएँ एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही और कार्यक्रम को सफल बनाया!


















