राष्ट्रीय पोषण माह एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह का किया गया आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
15 अक्टूबर को धार के पास सलकनपुर के ग्राम पाडल्या में राष्ट्रीय पोषण माह, अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण स्टॉल लगाए गए।
जिसमें पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजन एवं पूरक पोषण आहार द्वारा विभिन्न पोषण सामग्री का प्रदर्शनी लगाई गई।किशोरी बालिकाओं द्वारा विवाद विवाद प्रतियोगिता में बालिका शिक्षा के महत्त्व पर चर्चा की गई। बालिकाओं के द्वारा प्रोजेक्ट थीम स्वच्छता, शिक्षा , अच्छी आदतें और पौष्टिक आहार के पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए गए। पोषण प्रदर्शनी का निरीक्षण संचनालय महिला एवं बालविकास विभाग के सहायक संचालक आनन्द शिवहरे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष जैन द्वारा किया गया ,
सहायक संचालक आनन्द शिवहरे द्वारा पोषण माह क्यों मनाया जाता हे इसका किया महत्व समझाया गया , जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का महत्व एवं थीम समझाई गई सेक्टर पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिका शिक्षा के महत्व को बतलाया गया एवं पर्यवेक्षक संगीत बामनिया द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के महत्व को समझाया गया ,
कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं समूह अध्यक्ष सचिव को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुष्कृत किया गया,एवं बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ में सब्जी और फल थीम पर विकास के क्षेत्र के अनुसार काम किया गया इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ में खेल कला भाषा संज्ञानात्मक कौशल से संबंधित गतिविधियां करवाई ।इस दौरान बच्चो के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
बच्चो के अभिभावकों ने खेल ओर कला गतिविधियों में बच्चो के साथ सहभागिता की।इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ग्राम के सरपंच श्री दिलीप खराड़ी उपसरपंच श्री शंकर ठाकुर भी उपस्थित रहे , कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया


















