ग्राम नवासा के नवनिर्मित मंदिर में 21 को विराजेंगे नर्मदेश्वर महादेव सप्त दिवसीय महायज्ञ का आयोजन आरंभ
[शैलेन्द्र जोशी ]
सनातन संस्कृति को पल्लवित और पोषित करते है, – सावित्री ठाकुर
धार। समीप ग्राम नवासा में श्री नर्मदेश्वर सेवा समिति, भाजपा नेता जसवंतसिंह राठौर नवासा एवं धार्मिक श्रद्धालुओं के संयुक्त प्रयासों से मंदिर का निर्माण हुआ है। नवासा शिव मंदिर में महादेव की प्राण प्रतिष्ठा 21 फरवरी को होगी। 15 फरवरी से करीब सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हो गए हैं। 21 फरवरी को महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम होने जा रहा है।
मंगलवार को श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने पहुंचकर यज्ञ भगवान के दर्शन किए एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर धर्मलाभ प्राप्त किया। श्रीमती ठाकुर ने अपने उधबोधन मे उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्राम वासियों पर ईश्वर की कृपा तो रहती ही है और ईश्वर प्रसन्न होते है। इस आयोजन के लिए उन्होने ग्राम वासियों को शुभकामनाए दी और भगवान से प्रार्थना की हमारा देश दिन प्रतिदिन उन्नति करता रहे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन सनातन संस्कृति को पल्लवित एवं पोषित करते है, यज्ञ भगवान आपके गांव पर प्रसन्न हुए है इसलिए इतने बडे आयोजन का अवसर आपको मिला है आप सौभाग्यशाली हो कि भगवान ने इतने पुनित और पवित्र आयोजन को करने की जिम्मेदारी आपको दी है। इस अवसर पर धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री भी उपस्थित थे। प्रारंभ मे वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंतसिंह राठौर एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठके जिलाध्यक्ष लाखन नवासा ने स्वागत कर आयोजन पर प्रकाश डाला।
लाखनसिंह नवासा ने बताया कि ग्राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 19 फरवरी को 108 हनुमान चालीसा पाठ होगा। महाअभिषेक एवं नगर भ्रमण 20 फरवरी को आयोजित होगा। 21 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, महाआरती एवं पूर्णाहुति के साथ भोजन प्रसादी होगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन से ही पीपलखुटा वाले दाड़की वाले बापजी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है तथा दूसरे दिन मंदिर परिसर क्षेत्र में श्री गणेश गुरुदेव जी महाराज तिरला द्वारा त्रिवेणी पौधे का रोपण किया गया। प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के दिन महामंडलेश्वर दो नरसिंहदास जी महाराज मांडव महंत एवं श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी महाराज आयोजन में शामिल होकर धर्मप्रेमी जनता को आशीर्वचन देंगे। इस महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित सुनील कुमार चौबे जी द्वारा संपन्न होगा।