नर्मदा पथ सर्वेक्षण, जन जागरूकता यात्रा का वैतरणी सरोवर में श्रमदान के साथ हुआ शुभारंभ
अनूपपुर 26 मई 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गठित मन्त्रिमण्डल समिति की प्रथम बैठक में जीवनदायनी माँ नर्मदा के जल को निर्मल तथा प्रवाह को अविरल रखने एवं समग्र विकास हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में जन अभियान परिषद को नर्मदा नदी संरक्षण के लिए सामुदायिक सहभागिता एवं जनजागरूकता हेतु गतिविधियों का संचालन करने की जिम्मेदारी दी गयी है। उक्त निर्णय के परिपालन में परिषद द्वारा नर्मदा तटीय 16 जिलो के 51 विकासखण्ड किनारे की 535 ग्राम पंचायतों में 25 मई से 5 जून तक सर्वेक्षण तथा जनजागरूकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अनूपपुर जिले में 5 दिवसीय इस यात्रा का शुभारंभ पवित्र नगरी अमरकंटक में वैतरणी सरोवर में स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। इसके उपरांत स्थानीय मृत्युंजय आश्रम में यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष(केबीनेट मंत्री दर्जा) श्री रामलाल रौतेल, महामंडलेश्वर स्वामी श्री रामभूषण दास जी महाराज, नर्मदा मन्दिर पुजारी धनेश द्विवेदी, अम्बिका तिवारी, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक भीम सिंह डामोर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री उमेश पाण्डेय, सीएमओ नगर परिषद अमरकंटक, सहायक संचालक मत्स्य संदीप शुक्ला, विकासखंड समन्वयक फत्ते सिंह, सभी नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, परामर्शदाता,प्रस्फुटन समिति सदस्य, सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्वामी रामभूषण दास जी ने पवित्र कार्य के लिए आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि पुण्यसलीला माँ नर्मदा की सेवा करना परम् सौभाग्य का विषय है आप सभी लोग सोभग्यशाली है कि आपको यह कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ
वंदे महाराज ने मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की व सर्वेक्षण के उपरांत परिक्रमा पथ पर विकास कार्य होंगे ऐसी अपेक्षा व्यक्त की।
कार्यक्रम में राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री रामलाल रौतेल ने जन अभियान परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व जल गंगा संवर्धन अभियान में परिषद द्वारा नर्मदा जी पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की। संभाग समन्वयक श्री भीम सिंह द्वारा कार्यक्रम व यात्रा की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन व आभार जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय द्वारा किया गया।