“मेरे अधिकारों का हनन हुआ” — जनपद सदस्य श्याम बाई का आरोप
बिना अनुमति जनपद CEO ने मछली विभाग की बैठक बुलाई, जांच की मांग
अनूपपुर।जनपद पंचायत जैतहरी में मछली विभाग की बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 11 एवं कृषि स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई ने जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समिति की अनुमति और प्रस्ताव के बिना ही बैठक आयोजित कर शासन को पत्र भेजा गया,
जो कि नियमों का खुला उल्लंघन है।श्याम बाई ने कहा कि उन्होंने 9 अक्टूबर 2025 को स्पष्ट रूप से बताया था कि समिति की कोई बैठक आयोजित नहीं की गई और न ही किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित हुआ। बावजूद इसके, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 16 अक्टूबर 2025 को पत्र क्रमांक 2345 के माध्यम से मछली विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही समिति की अध्यक्ष की अनदेखी करते हुए की गई है, जो अध्यक्ष के अधिकारों का सीधा हनन है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच की मांग करते हुए पत्र की प्रतिलिपि मछली विभाग जिला अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तथा मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है।पत्र के माध्यम से श्याम बाई ने कहा “जब समिति की बैठक ही नहीं हुई, तो बिना अनुमति कोई प्रस्ताव कैसे भेजा जा सकता है? यह जनपद पंचायत के नियमों के विपरीत है।
इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”इस मामले ने अब जनपद पंचायत के भीतर प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। चर्चा है कि जल्द ही इस मामले पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की जा सकती है।


















