ब्रांड के नाम से हो रही थी सरसों तेल की पैकिंग: फैक्ट्री में छापा, 280 टिन तेल सीज, दिल्ली कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने के मामले पहले भी कई बार सामने आए हैं। शनिवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जब दिल्ली कोर्ट द्वारा भेजी गई टीम ने एक आयल मिल पर छापा मारा। कौशल एग्रो आइल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अपने चचेरे भाई के ब्रांड के नाम से नकली पेकिंग कर रहा था। टीम ने संदिग्ध ब्रांड के 280 टिन, 150 से ज्यादा पाउच सीज किए हैं।
दरअसल, अवध आयल्स के संचालक अवध गोयल ने दिल्ली के रोहिणी न्यायालय, कमर्शियल कोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसमें कहा गया, कि मुरैना शहर के धौलपुर रोड, अंबाह बायपास तिराहा के पास औद्योगिक क्षेत्र में संचालित कौशल एग्रो आइल्स प्राइवेट लिमिटेड पर काला घोड़ा कच्ची घानी सरसाें तेल की पेकिंग की जा रही है।
अवध गोयल ने कोर्ट में जो दस्तावेज पेश किए, उनमें काला घोड़ा ब्रांड को अवध आयल्स का बताया। इसी आधार पर रोहिणी कोर्ट ने न्यायालय आयुक्त के तौर पर एडवोकेट पुलकित जौली को नियुक्त किया।