जींस शर्ट पहनने के विवाद में हत्या: बड़े भाई ने छोटे भाई का रेता गला, छोटी सी बात के लिए कर दिया रिश्तों का कत्ल
भोपाल। राजधानी भोपाल से हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जींस शर्ट पहनने को लेकर हुए मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। भीम नगर में रहने वाले युवक की उसी के बड़े भाई ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
उसके घर लौटते ही विवेक ने अपने कपड़े पहनने को लेकर छोटे भाई से विवाद शुरू कर दिया। दोनों में काफी समय तक बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इससे गुस्सा होकर ओमकार ने अपने घर में रखे चाकू से छोटे भाई विवेक की गर्दन पर हमला कर दिया।
हमले में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पिता के भूमिका की भी जांच कर रही है, भोपाल स्टेशन से आरोपी ओमकार गिरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।