मुख्यमंत्री संबल योजना की अनुग्रह सहायता राशि का 13 जून को करेंगे वितरण
अनूपपुर 11 जून 2025/ मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना की अनुग्रह सहायता राशि का हितग्राहियों को हितलाभ वितरण का कार्यक्रम 13 जून 2025 को बरगी, जिला जबलपुर से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में किया जाएगा। हितलाभ वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा।
उक्ताशय की जानकारी श्रम पदाधिकारी अनूपपुर ने देते हुए बताया है कि कार्यक्रम में जिला अंतर्गत संबल योजना के 55 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान मुख्यमंत्री जी द्वारा हितग्राहियों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से किया जाएगा।