अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नवीनीकरण आवेदनो हेतु एमपी टाॅस्क पोर्टल दुबारा खोला गया

WhatsApp Group Join Now

नवीनीकरण आवेदनो हेतु एमपी टाॅस्क पोर्टल दुबारा खोला गया

 

अनूपपुर 17 जून 2025/ पिछडा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत नवीनीकरण आवेदनो हेतु सत्र 2024-25 के लिए एमपी टाॅस्क पोर्टल दुबारा खोला गया है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजुला सेन्‍द्रे ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय और आईटीआई के प्राचार्यो को सूचनाएं सम्प्रेषित कर

उन सबको संस्था के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शेष रहे विद्यार्थियों के नवीनीकरण आवेदन तत्काल भरवाए जाने सुनिश्चित करें ताकि पोर्टल खुलने की सुविधा से ऐसे विद्यार्थी वंचित ना रहें जो अब तक किन ही कारणो से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment