UPSC में सेलेक्ट हुए MP के छात्रों का होगा सम्मान, कल CM डॉ. मोहन करेंगे सम्मानित, उच्च शिक्षा विभाग ने की तैयारी
भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में चयनित हुए मध्य प्रदेश के छात्रों का कल सम्मान किया जाएगा। कल (21 मई) दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी अभ्यर्थियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां कर ली है। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगे।
बता दें किम UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 में मध्य प्रदेश के 45 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ था। ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है। ग्वालियर के माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल की है। वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली है।