अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश का अग्रणी राज्य: डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश का अग्रणी राज्य: डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

भोपाल. मध्य प्रदेश के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सिकल सेल स्क्रीनिंग में एमपी देश का अग्रणी राज्य है. अब तक 90 लाख से अधिक स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप ‘सिकल सेल उन्मूलन मिशन’ के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने तय समय सीमा में प्रदेश को सिकल सेल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश ने सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान में अपने वार्षिक लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया है.

प्रदेश में अब तक कुल 90 लाख 98 हजार 902 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया. 53 लाख 87 हजार 892 सिकल सेल कार्ड (59.21%) वितरण की उपलब्धि दर्ज कर, देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV