मप्र बजटः भाजपाइयों ने सराहा तो कांग्रेस ने कहा-किसान और बेरोजगारों की हुई उपेक्षा
मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट विधानसभा में उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा ने पेश किया। यह बजट 4.20 लाख करोड़ रुपये का है। बजट की जहां भाजपा नेताओं ने सराहना की, वहीं कांग्रेस ने इसे किसान और बेरोजगारों की उपेक्षा वाला बजट बताया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने भाजपा सरकार को झूठी घोषणाएं करने वाली बताया है।
बजट में किसानो, नौजवानो और बेरोजगारों की उपेक्षा की गई हैः सुभाष
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में किसानो की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। नौजवानों, बेरोजगारों की पूरी तरफ से उपेक्षा की गई है। इनके लिए रोजगार के साधन मुहैया कराने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार केवल झूठी घोषणाएं कर रही है। बिजली के नाम पर भेजे जाने वाले बिलों से किसानों की कमर चरमरा गई है। किसानो को राहत दिलाने के लिए बिल कम करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया। बुबाई के समय किसान खाद बीज के लिए भटकता रहता है लेकिन इसके लिए बजट में स्थाई तौर पर राहत दिलाने वाली कोई व्यवस्था नहीं की गई। कुल मिलाकर सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है।
बजट में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, औद्योगिक विकास और कृषि पर ध्यान केंद्रित किया गया है: प्रमिला
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में न तो कोई नया कर लगाया गया है और न ही कर की दरें बढ़ाई गई है। सरकार का मुख्य ध्यान रोजगार, महिला सशक्तिकरण, औद्योगिक विकास और कृषि क्षेत्र के विस्तार पर केंद्रित रहा है। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस बजट के माध्यम से प्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इससे जनता का जीवन खुशहाल होगा और महिलाओं को आत्मनिर्भरता एवं आत्मगौरव का अवसर मिलेगा। उन्होंने बजट को संतुलित और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया।
गरीब, किसान, युवा और महिलाओं पर केंद्रित है बजटः कमल प्रताप सिंह
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट को जनहितैषी और विकासोन्मुखी बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट का पूरा फोकस गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं पर रहेगा। सरकार ने जनता के सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया है, जिसमें ढाई हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे। पं. भगवती प्रसाद पांडेय ने बताया कि सिंचाई, सड़क, बिजली और शिक्षा के विस्तार के लिए सरकार व्यापक स्तर पर काम करेगी। इस बजट का सीधा लाभ मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा, जिससे राज्य के विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस ऐतिहासिक बजट से विचलित हो रही है। अगर कांग्रेस अपने कार्यकाल की तुलना वर्तमान सरकार से करे, तो स्पष्ट हो जाएगा कि मध्य प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।
प्रदेश बनेगा आत्मनिर्भर: अमिता
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का बजट है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बजटमें समाज के सभी वर्गों ध्यान रखा गया है। प्रदेश के युवाओं की चिंता बजट में की गई है और प्रदेश की 14 हजार 500 एकड़ भूमि पर 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रावधान किया गया है। इससे 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे जो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेंगे। अत्याचार अधिनियम तथा प्रदेश में नागरिक बीमा समिति का गठन किया जाएगा। लाड़ली बहनों को केन्द्र की योजनाओं से जोड़ने का प्रावधान महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगा। बताया कि किसानों महिलाओं और गरीबों पर फोकस किया जाएगा, धान किसानों को बोनस मिलेगा, एमबीएस में 400 सीटें बढ़ाई जाएंगी 11 नए आयुवेर्दिक कालेज खुलेंगे। मप्र का यह बजट प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है।
जनता के प्रति जिम्मेदारी को प्रदर्शित करने वाला बजट- सतीश
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को एक जिम्मेदार बजट बताते हुए कहा है कि सरकार ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास किया है। पेश किए गए बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा सहित ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के व्यवस्थित विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने जा रही है।यह बजट जनता के हितों को पूरा करने वाला विकासोन्मुखी और एक जिम्मेदार बजट है ।
सर्वहारा वर्ग का समृद्ध प्रदेश बनाने वाला बजटः कुसुम
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उमरिया श्रीमती कुसुम सिंह ने मध्य प्रदेश के बजट को सर्वहारा वर्ग का बजट बताते हुए कहा कि समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट प्रस्तुत करते हुए सबसे प्रमुख यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता की भावना के तहत नारी शक्ति संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए 26797 करोड़ रुपये का प्रावधान सीएम युवा शक्ति योजना के तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम खोला जाएगा गोशालाओं में गायों के आहार के लिए रोज प्रति गाय 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए किए गए।