अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ब्यौहारी के शहरगढ़ में जंगली हाथियों का मूवमेंट,15 हाथियों का एक झुण्ड कर रहा विचरण

ब्यौहारी के शहरगढ़ में जंगली हाथियों का मूवमेंट,15 हाथियों का एक झुण्ड कर रहा विचरण

 

शहडोल । व्यौहारी क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। जिस इलाके में हाथियों की गतिविधि देखो जाती है, वहां सुरक्षा के तहत बिजली आपूर्ति भी रोक दी जाती है, ताकि हाथियों को किसी तरह का खतरा न हो।

 

ब्यौहारी के शहरगढ़ गांव और आसपास के इलाकों में लगभग 15 हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। ये हाथी पिछले साल संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भटककर यहां पहुंचे थे और बाद में बांधवगढ़ की ओर चले गए थे। लेकिन अब मार्च की शुरुआत में ये फिर से ब्यौहारी के आसपास के गांवों में आ गए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम लगातार इन

 

हाथियों की निगरानी कर रही है। हाथियों के कारण ग्रामीणों को जान-माल के खतरे के साथ साथ बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। हाथियों के गांवों की ओर बढ़ते ही संबंधित क्षेत्र के फेंडर से बिजली आपूर्ति रोक दी जाती है, ताकि

 

किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। जब तक हाथी उस क्षेत्र से नहीं निकल जाते, तब तक बिजली बहाल नहीं की जाती, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी है। विद्युत विभाग एवं रेलवे भी अलर्ट

 

हाथियों की निगरानी को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है, क्योंकि क्षेत्र से रेलवे लाइन भी गुजरती है। इस कारण रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा जाता है। जरूरत पड़ने पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी जाती है और ट्रेनों की गति धीमी

 

करवाई जाती है, ताकि हाथियों के साथ कोई दुर्घटना न हो। वन विभाग और प्रशासन को सतर्कता के बावजूद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।

वन विभाग का कहना है कि हाथियों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग ने बिजली और रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है।

उत्तर वन मंडल ब्यौहारी के एसडीओ ने बताया, जिस क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट रहता है, वहां बिजली विभाग पफीडर की लाइट बंद कर देता है. ताकि हाथियों को सुरक्षित निकाला जा सके। रेलवे विभाग से भी सहयोग लिया जाता है और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की रफ्तार कम करवाई जाती है। हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है और स्थिति पर नियंत्रण बनाये हुए है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV