श्रमिक हितों को लेकर सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ बैठक का आंदोलन
रीवा
विंध्याचल सीमेंट स्टील फाऊंडरी खदान कामगार यूनियन एटक के तत्वाधान में अल्ट्राटेक सीमेंट बेला सीमेंट वर्कस रीवा के कारखाना में कार्यरत श्रमिकों द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट बेला प्लांट के गेट के पास से मजदूर लाल झंडा हाथों में लिए गगन भेदी नारा लगाते हुए बेला हो करके चौरहटा थाने रीवा के पास सीएसपी एवं थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ जुलूस को रोका गया ,मौके पर अनुराग तिवारी अनुविभागी दंडाधिकारी को संघ के महामंत्री राम सरोज कुशवाहा ,संघ के अध्यक्ष अरुण तिवारी,राजरखन कुशवाहा, गया प्रसाद मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य लालमणी त्रिपाठी बड़ी संख्या में मजदूर की उपस्थिति में मांग पत्र ,काम के घंटे निर्धारित किया जाए, 8 घंटे के बाद ओवर टाइम दुगनी दर से भुगतान किया, सीमेंट वेजबोर्ड व वेज सेटलमेंट के तहत पैकिंग विभाग के लोडिंग अनलोडिंग ठेका श्रमिकों वेतन दिया जाए, 20 प्रतिशत 21000दर से बोनस दिया जाए, न्यूनतम वेतन की एरियस 1 अप्रैल 2024 से आज तक का दिया जा एंव अन्य11 सूत्री मांग पत्र श्रीमान आयुक्त महोदय रीवा संभाग कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा के नाम सौपा गया, ज्ञापन पत्र पर अनुराग तिवारी,अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं रितु उपाध्याय सीएसपी से बिंदवार चर्चा हुई चर्चा उपरांत अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कहा कि हम कारखाने की जांच कराएंगे, त्रिपक्षी बैठक बुलाकर के श्रम कानून पालन करने के लिये अस्वस्थ किया है, तत्पश्चात मजदूरों के नेताओं ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्याय ,अत्याचार के विरुद्ध हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक मजदूरों के वजीब हक न मिल जाएगा और उनके ऊपर हो रहे दमन उत्पीड़न को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी यदि हमारी मांगो की कार्यवाही 5 जून 2025 तक नहीं होती तो कारखाने के अंदर और बाहर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा आंदोलन के दौरान किसी तरह कीआशांति होगी उसकी जिम्मेदारी प्रबंधक एवं प्रशासन होगा सभा को यूनियन के अध्यक्ष अरुण तिवारी महामंत्री राम सरोज कुशवाहा तथा रीवा जिला के नेता गया प्रसाद मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य लाल मणि त्रिपाठी पार्टी ने संबोधित किया संबोधन के उपरांत जुलूस विसर्जित कर दिया गया तथा प्रशासन से अनुरोध किया गया कि त्वरित त्रिपक्षी वार्ता बुलाकर मजदूरों के समस्याओं का निराकरण करेंगे मौके पर भारी संख्या में मजदूर उपस्थित रहा
भवदीय रामसरोज कुशवाहा
महामंत्री