अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मां ने देसी कट्टे से गोली मार कर बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

WhatsApp Group Join Now

मां ने देसी कट्टे से गोली मार कर बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

धार। अभी तक कहा जाता था कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती, किंतु यहां मामला उलटा है। धार जिले के बाग थाना अंतर्गत ग्राम टकारी में एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी। मां ने देशी कट्टे से गोली चला दी, गोली के छर्रे सिर के पास कनपटी और सीने पर लगने से बेटे की मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार ईडी बाई ग्राम टकारी में तीन चार साल से मायके में रहती थी। उसका बेटा इकेश अपने रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने टकारी आया था। ग्राम टकारी में बेटे को भोरकुंडिया का निवासी दीवान भी टकारी में मिला।

आपसी कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ईडी बाई ने दीवान सिंह से देशी कट्टा मांग कर अपने बेटे इकेश पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। गोली चलाने से इकेश के साथ आए लोग डर कर भाग गए।

इस घटना के बाद ग्रामीण इक्कठा हुए और बाग पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने ईडी बाई और दीवान सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी महिला फरार है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment