शादी समारोह से लौटते समय सडक हादसे मे एक दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की हालत नाजुक
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh)में शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहात थाने के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत कारी के टपरियन से परिवार के लोग बारात लेकर जिला सागर के शाहगढ़ तहसील के ग्राम बगरोही गए थे। शादी समारोह से लौटते समय गृहस्थी का सामान और लोगों से भरी पिकअप वाहन को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बुडेरा-बड़गांव-तेगेला मार्ग पर टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।